माँ डाँट काली मनोकामना सिद्धपीठ मंदिर का 222वाँ वार्षिकोत्सव 29 जून 2025 से भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस आयोजन की शुरुआत भैरव पूजन से होगी और इसके बाद विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे।
आज मंदिर प्रांगण में इस वार्षिकोत्सव के आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें मंदिर के मुख्य महंत आदरणीय रमण प्रसाद गोस्वामी जी भी उपस्थित रहे। बैठक से पहले, आचार्य गणों द्वारा विधिपूर्वक पूजा अर्चना की गई और माता रानी के वार्षिकोत्सव की तिथि का निर्धारण किया गया।
इस वर्ष के 222वें वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम की रूपरेखा निम्नलिखित होगी:
-
29 जून 2025: भैरव पूजन से शुरुआत
-
30 जून 2025: शिव पूजन
-
1 जुलाई 2025: हनुमान पूजन और सुंदरकांड
-
2 जुलाई 2025: झंडा पूजन और नगर परिक्रमा
-
3 जुलाई 2025: (आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष, अष्टमी) माता रानी का भव्य जागरण
-
4 जुलाई 2025: (नवमी तिथि) माँ का हवन पूजन और विशाल भंडारा
इस मौके पर सेवादल के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें दिनेश अग्रवाल (टीटू भाई), शुभम् गोस्वामी, संयम गोस्वामी, नरसिंह दास, हरीश मारवाह, राम पद जना, वासु परविंदा, विक्की खत्री, आचार्य विजेंद्र थपलियाल, आचार्य शैलेंद्र थपलियाल, आचार्य अनूप ममगई, आचार्य प्रवीण जुयाल, शिवांग थपलियाल, श्रवण वर्मा, सुनील आहूजा, शिवम गोयल, गौतम प्रजापति आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
यह आयोजन हर साल भक्तों के लिए एक विशेष महत्व रखता है और इस बार भी भक्तों का उत्साह देखने को मिलेगा। माता के दरबार में आकर भक्त अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना करेंगे।