देहरादून: चार धाम यात्रा 2025 के लिए एक अहम अपडेट आया है। इस साल से रजिस्ट्रेशन के साथ अब यात्रियों को सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भी देना अनिवार्य होगा। इस फॉर्म में वाहन में सवार यात्रियों के खाने, रहने और अन्य सभी व्यवस्थाओं का विवरण दिया जाएगा।
यह सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म (स्वप्रमाणित) प्रत्येक यात्री के लिए आवश्यक होगा। यदि कोई यात्री यह फॉर्म जमा नहीं करता है, तो वाहनों को ऑटोमेटेड नंबर प्लेट रिकॉग्निशन (ANPR) कैमरों की मदद से चेक पोस्ट पर रुकवा दिया जाएगा। यातायात निदेशालय का कहना है कि इस स्थिति में चेक पोस्ट पर रुकवाए गए वाहन वापस भेज दिए जाएंगे।
चार धाम यात्रा 2025 के लिए यह कदम प्रशासन की ओर से यात्रा के दौरान यात्री व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है। यात्रा 30 अप्रैल 2025 से शुरू होगी, और पिछले साल के मुकाबले इस बार यात्रा के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने की दिशा में प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है।
यातायात निदेशक आईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि इस बार यात्रा मार्ग पर कुल 30 एएनपीआर कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी देहरादून कंट्रोल रूम से की जाएगी। इन कैमरों के जरिए प्राइवेट और कमर्शियल दोनों तरह के वाहनों की चेकिंग की जाएगी। फॉर्म में यात्री के रहने, खाने, और यात्रा करने की संख्या आदि के बारे में जानकारी मांगी जाएगी, जिसे वाहन के नंबर के साथ जोड़ा जाएगा।
आईजी अरुण मोहन जोशी ने मीडिया को बताया कि यह व्यवस्था चारधाम यात्रा को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए की गई है। ANPR कैमरों के माध्यम से यात्रियों की निगरानी बेहतर ढंग से की जा सकेगी, जिससे यात्रा के दौरान किसी भी तरह की समस्या से बचा जा सके।