थराली में स्थलीय निरीक्षण कर मुख्यमंत्री ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, कहा—उत्तराखण्ड सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ
थराली/देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को थराली क्षेत्र के आपदा प्रभावित इलाकों में पहुंचे और वहाँ का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने न केवल हालात का जायजा लिया बल्कि प्रोटोकॉल तोड़कर सीधे जनता के बीच जाकर लोगों की समस्याएं भी सुनीं।
थराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर माननीय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी सीधे जनता के बीच पहुंचे।
प्रोटोकॉल को दरकिनार कर उन्होंने ग्रामीणों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। pic.twitter.com/ly1jL8hNJd
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) August 24, 2025
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि ऊपरी गांवों का रास्ता जल्द से जल्द खोला जाए, ताकि राहत और बचाव कार्य सुचारू रूप से पहुँच सकें। इस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि रास्ता खोलने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है और जैसे ही मार्ग सुरक्षित होगा, वे स्वयं प्रभावित गांव जाकर स्थिति का जायजा लेंगे।
मुख्यमंत्री धामी इससे पहले धराली आपदा के दौरान भी लगातार तीन दिनों तक प्रभावित क्षेत्र में डटे रहे थे और हर राहत एवं बचाव कार्य की स्वयं मॉनिटरिंग की थी।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि उत्तराखण्ड सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और प्रभावित गांवों तक राहत एवं सहायता पहुँचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।