मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी त्वरित और प्रभावी कार्यशैली का एक और उदाहरण प्रस्तुत करते हुए जैतपुर-धनौरी मार्ग के सुदृढ़ीकरण की घोषणा के महज दो घंटे के भीतर शासनादेश जारी कर दिया। इस कदम ने न केवल प्रशासनिक तत्परता को दर्शाया, बल्कि आम जनता के हित में तेज़ निर्णय क्षमता को भी रेखांकित किया।
कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने उधमसिंह नगर जनपद के बाजपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित जैतपुर-धनौरी मार्ग (किमी 1 से 9) के डीबीएम और बीसी कार्यों से सुधार और सुदृढ़ीकरण की घोषणा की। इस घोषणा के साथ ही अधिकारियों को दो घंटे के भीतर शासनादेश जारी करने के निर्देश दिए गए थे।
राज्य सरकार ने इस परियोजना के लिए ₹1013.95 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह मार्ग क्षेत्रीय संपर्क और आवागमन के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है।
शासन द्वारा इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित आदेश जारी कर दिया गया, जिससे राज्य सरकार की जनहित में तत्पर कार्यशैली एक बार फिर सामने आई है।