देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देशों के बाद, देहरादून में देर रात तक शराब परोसने वाले पब और बार पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की।
शुक्रवार रात 1:30 बजे तक शहर में पांच टीमों ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। जिलाधिकारी सविन बंसल के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया, जिसमें देर रात तक खुले पाए गए प्रसिद्ध बार, पब और बीयरबारों पर सख्त कार्यवाही की गई।
मुख्यमंत्री धामी ने पहले ही जिलाधिकारी को निर्देश दिए थे कि शहर में निर्धारित समय (रात्रि 11 बजे) के बाद खुले रहने वाले बार और पब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इस निर्देश के बाद, देहरादून शहर में जिले भर के पब और बारों पर छापे मारे गए, जिसमें प्रशासन ने निर्धारित समय के बाद शराब परोसने के मामले में सख्त कार्रवाई की।
देर रात 11:22 बजे ब्रिस्टल बार पर छापा
गुरुवार रात को प्रशासन की पांच टीमों ने जिलाधिकारी के निर्देशन में छापेमारी अभियान शुरू किया। रात 11 बजे के बाद, टीमों ने विभिन्न स्थानों पर छापे मारे। इसी दौरान किशननगर चौक के पास स्थित ‘ब्रिस्टल बार’ रात 11:22 बजे खुला मिला। उपजिलाधिकारी ने तुरंत वहां ताला लगवा दिया और बार संचालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी।
लाइसेंस होगा निरस्त, कार्रवाई जारी
इसके बाद, जिलाधिकारी सविन बंसल ने निर्देश दिया कि जो भी बार और पब रात 11 बजे के बाद खुला पाया जाएगा, उसके खिलाफ पेनल्टी के साथ-साथ लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई भी की जाए। इस छापेमारी अभियान के दौरान अधिकारियों ने शराब परोसने वाले पब और बारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की, जिससे स्पष्ट संकेत मिला कि अब प्रशासन इस मामले में कोई ढिलाई नहीं बरतेगा।
सुप्रशासन ने इस कार्रवाई को लेकर साफ किया कि यदि कोई बार या पब भविष्य में निर्धारित समय के बाद संचालित पाया जाता है तो वह संबंधित बार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसका लाइसेंस भी निरस्त कर दिया जाएगा।
यह कदम मुख्यमंत्री के सख्त आदेश के तहत उठाया गया है, ताकि शराब के सेवन को लेकर सुरक्षा और नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके और रात के समय अवैध गतिविधियों पर काबू पाया जा सके।