सनराइज एकेडमी में हरियाली तीज महोत्सव का भव्य आयोजन

मुख्य अतिथि गीता धामी ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की प्रशंसा की, महिलाओं के उत्साहवर्धन को बताया सराहनीय पहल


देहरादून | 27 जुलाई 2025
रायपुर रोड स्थित सनराइज एकेडमी में हरियाली तीज के अवसर पर एक रंगारंग सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन की मुख्य अतिथि गीता धामी रहीं, जिन्होंने विद्यालय की ओर से प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की खुले दिल से सराहना की।

उत्तरांचल महिला एसोसिएशन की अध्यक्षा साधना शर्मा, तनु उनियाल और सुषमा ममगाईं विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहीं।

May be an image of 10 people, henna and wedding

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक शिव स्तुति से हुई, जिसके बाद बच्चों और स्टाफ द्वारा एक से बढ़कर एक नृत्य, गीत और खेल गतिविधियां प्रस्तुत की गईं। आयोजन में “तीज क्वीन”, “सर्वश्रेष्ठ परिधान” और “सर्वश्रेष्ठ हेयर स्टाइल” जैसी प्रतियोगिताओं ने सभी का ध्यान खींचा। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

May be an image of 5 people, dais and textकार्यक्रम में मौजूद सभी महिला स्टाफ को मेहंदी लगवाकर उत्सव का पारंपरिक रंग चढ़ाया गया।

May be an image of 5 people and people smiling

इस मौके पर सनराइज एकेडमी मैनेजमेंट सोसायटी की अध्यक्ष विदुषी निशंक, प्रबंध निदेशक पूजा पोखरियाल, अधिवक्ता आर्यन देव उनियाल, बीएड कॉलेज की प्राचार्या डॉ. पूनम शर्मा, डी. फार्मा कॉलेज की प्राचार्या अपेक्षा रावत, और प्रधानाचार्या नीतू तोमर सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

May be an image of 12 people and weddingMay be an image of 1 person, flute and text

कार्यक्रम का संचालन मोनिका शर्मा और सविता पोखरियाल ने संयुक्त रूप से किया।

मुख्य अतिथि गीता धामी ने अपने संबोधन में कहा कि “ऐसे पारंपरिक उत्सवों का आयोजन न केवल समाज में सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण में सहायक है, बल्कि इससे महिलाओं को प्रोत्साहन और सम्मान भी प्राप्त होता है।”

Pahadi Nari
Pahadi Narihttps://pahadinari.com
Welcome to Pahadi Nari, your trusted digital media platform dedicated to providing news and stories that truly matter, straight from the heart of Uttarakhand. Pahadi Nari covers all the districts of Uttarakhand, offering insightful, relevant, and unbiased content.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Latest Articles

spot_img