मुख्य अतिथि गीता धामी ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की प्रशंसा की, महिलाओं के उत्साहवर्धन को बताया सराहनीय पहल
देहरादून | 27 जुलाई 2025
रायपुर रोड स्थित सनराइज एकेडमी में हरियाली तीज के अवसर पर एक रंगारंग सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन की मुख्य अतिथि गीता धामी रहीं, जिन्होंने विद्यालय की ओर से प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की खुले दिल से सराहना की।
उत्तरांचल महिला एसोसिएशन की अध्यक्षा साधना शर्मा, तनु उनियाल और सुषमा ममगाईं विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक शिव स्तुति से हुई, जिसके बाद बच्चों और स्टाफ द्वारा एक से बढ़कर एक नृत्य, गीत और खेल गतिविधियां प्रस्तुत की गईं। आयोजन में “तीज क्वीन”, “सर्वश्रेष्ठ परिधान” और “सर्वश्रेष्ठ हेयर स्टाइल” जैसी प्रतियोगिताओं ने सभी का ध्यान खींचा। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मौजूद सभी महिला स्टाफ को मेहंदी लगवाकर उत्सव का पारंपरिक रंग चढ़ाया गया।
इस मौके पर सनराइज एकेडमी मैनेजमेंट सोसायटी की अध्यक्ष विदुषी निशंक, प्रबंध निदेशक पूजा पोखरियाल, अधिवक्ता आर्यन देव उनियाल, बीएड कॉलेज की प्राचार्या डॉ. पूनम शर्मा, डी. फार्मा कॉलेज की प्राचार्या अपेक्षा रावत, और प्रधानाचार्या नीतू तोमर सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
कार्यक्रम का संचालन मोनिका शर्मा और सविता पोखरियाल ने संयुक्त रूप से किया।
मुख्य अतिथि गीता धामी ने अपने संबोधन में कहा कि “ऐसे पारंपरिक उत्सवों का आयोजन न केवल समाज में सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण में सहायक है, बल्कि इससे महिलाओं को प्रोत्साहन और सम्मान भी प्राप्त होता है।”