मुख्यमंत्री ने शिव की आराधना कर मांगी प्रदेश की सुख-समृद्धि, कुंभ की तैयारियों पर लिया मार्गदर्शन
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को हरिद्वार स्थित ऐतिहासिक दक्षेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधि-विधान से रुद्राभिषेक कर भगवान शिव की पूजा की और प्रदेश की सुख-समृद्धि, शांति और विकास की कामना की। मंदिर परिसर में आध्यात्मिक वातावरण के बीच मुख्यमंत्री ने साधु-संतों से संवाद भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरिद्वार और विशेष रूप से दक्षेश्वर महादेव मंदिर में आकर विशेष आध्यात्मिक ऊर्जा की अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराएं पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
2027 कुंभ मेले को लेकर संतों से विमर्श
रुद्राभिषेक के बाद मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में मौजूद साधु-संतों के साथ 2027 में प्रस्तावित कुंभ मेले को लेकर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान कुंभ मेले की व्यवस्थाओं, श्रद्धालुओं की सुविधा, यातायात, सुरक्षा, स्वच्छता और आध्यात्मिक स्वरूप को बनाए रखने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मंथन हुआ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ मेला केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि भारत की सनातन संस्कृति और आस्था का महापर्व है। सरकार का उद्देश्य है कि आगामी कुंभ मेले को दिव्य, भव्य और सुरक्षित बनाया जाए, जिसमें साधु-संतों के सुझावों को प्राथमिकता दी जाएगी।
साधु-संतों का सहयोग अहम
सीएम धामी ने कहा कि कुंभ जैसे विशाल आयोजन के सफल संचालन में साधु-संतों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उनके मार्गदर्शन और सहयोग से ही कुंभ की आध्यात्मिक गरिमा बनी रहती है। सरकार सभी अखाड़ों और संत समाज के साथ निरंतर संवाद बनाए रखेगी।
धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने संकेत दिए कि सरकार हरिद्वार सहित प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों के विकास और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य कर रही है। इससे न केवल आस्था को बल मिलेगा, बल्कि स्थानीय रोजगार और अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।