मलबे से अब तक 7 शव बरामद, 2 लोग जीवित निकाले गए, 3 अब भी लापता
देहरादून/चमोली। चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र में आई आपदा का आज तीसरा दिन है। कुंतरी लगा फाली और धुर्मा वार्ड में कई घर मलबे में दब गए, जहां अब तक 7 शव बरामद हो चुके हैं, जबकि 2 लोगों को जीवित बचाया गया है। अभी भी 3 लोग लापता बताए जा रहे हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन स्थानीय लोगों के साथ मिलकर युद्धस्तर पर रेस्क्यू अभियान चला रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को कुरुड़ हेलीपैड पहुंचे, जहां जिलाधिकारी ने उन्हें स्थिति की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया और आपदा पीड़ितों से मुलाकात की। सीएम धामी ने कहा कि सरकार हर हाल में पीड़ितों के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी।
सीएम धामी ने प्रशासन को राहत व पुनर्वास कार्य तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए। साथ ही उन्होंने सड़क, पेयजल आपूर्ति, बिजली और नेटवर्क कनेक्टिविटी को जल्द से जल्द बहाल करने को कहा।
प्रभावितों के लिए आश्रय, भोजन, स्वच्छ पेयजल, चिकित्सक और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने घायलों को उचित उपचार और प्रभावित परिवारों को मुआवजा एवं पुनर्वास की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने की बात कही।
17 सितंबर की रात को हुई अतिवृष्टि से नंदानगर क्षेत्र में हालात बिगड़े थे। प्रशासन के अनुसार अब तक यहां 27 से 30 भवन और गौशालाएं क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं।