पौड़ी बनेगा हाई एल्टीट्यूड स्पोर्ट्स हब: केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने सांसद खेल महोत्सव का किया शुभारंभ
विस्तृत समाचार:
पौड़ी।
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने पौड़ी जनपद के ऐतिहासिक कंडोलिया मैदान में आयोजित सांसद खेल महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करने का आह्वान करते हुए कहा कि खेल राष्ट्र निर्माण का सशक्त माध्यम हैं और केंद्र सरकार पौड़ी को हाई एल्टीट्यूड स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव युवाओं को निष्पक्ष, पारदर्शी और समान अवसर प्रदान करने वाला मंच है, जिससे ग्रामीण और पहाड़ी क्षेत्रों की छिपी प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप देशभर में खेल संस्कृति को जमीनी स्तर तक मजबूत किया जा रहा है।
डॉ. मांडविया ने विश्वास व्यक्त किया कि इस तरह के आयोजनों से निकलकर कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी भविष्य में 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स सहित अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने कहा, “खेल के मैदान में जीत केवल एक खिलाड़ी की नहीं होती, बल्कि वह पूरे देश की जीत होती है।”
खेल अवसंरचना के लिए विशेष फोकस
केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी कि देशभर में खेल सुविधाओं की कमी और जरूरतों को चिन्हित करने के लिए स्पोर्ट्स गैप एनालिसिस किया जा रहा है। इस अध्ययन में पौड़ी जनपद को भी विशेष रूप से शामिल किया जाएगा, ताकि यहां खेल अवसंरचना के विकास की ठोस योजना तैयार की जा सके।
गढ़वाल सांसद द्वारा रखी गई मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए डॉ. मांडविया ने कहा कि हाई एल्टीट्यूड की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पौड़ी और आसपास के क्षेत्रों में आधुनिक खेल सुविधाओं के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जोशीमठ में 8 करोड़ रुपये की लागत से सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे पहाड़ी क्षेत्र के खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण सुविधाएं मिलेंगी।
सांसद अनिल बलूनी ने रखी प्रमुख मांगें
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने सांसद खेल महोत्सव को पौड़ी जनपद के लिए गौरव का विषय बताया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन प्रधानमंत्री के उस विजन को साकार करता है, जिसके तहत प्रतिभाशाली युवाओं की पहचान कर उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
सांसद बलूनी ने कहा कि भारत को कॉमनवेल्थ खेलों की मेजबानी का अवसर मिला है और देश ने ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए भी बोली लगाई है, जो वैश्विक खेल मंच पर भारत के बढ़ते कद को दर्शाता है।
उन्होंने पौड़ी जनपद को हाई एल्टीट्यूड ट्रेनिंग के लिए आदर्श क्षेत्र बताते हुए कहा कि यहां देश के विभिन्न राज्यों से खिलाड़ी प्रशिक्षण के लिए आते हैं। इस अवसर पर उन्होंने केंद्रीय मंत्री से पूरे क्षेत्र को ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ के रूप में विकसित करने, स्विमिंग इंस्टीट्यूट की स्थापना, तथा शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए औली को अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल केंद्र के रूप में विकसित करने हेतु केंद्र सरकार के सहयोग की मांग की।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खिलाड़ी, युवा, जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सांसद खेल महोत्सव के शुभारंभ के साथ ही पौड़ी में खेल प्रतिभाओं को नया मंच और नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।


