सीएम धामी का विशेष स्वागत बना आकर्षण का केंद्र
हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव प्रचार में सीएम पुष्कर सिंह धामी के हिंदुत्ववादी और फायर ब्रांड नेता की छवि को और मजबूती मिली है। सीएम धामी को सुनने के लिए जिस तरह से जनसभाओं में लोगों की भीड़ नजर आई, उससे साफ है कि सीएम धामी की लोकप्रियता देश के अन्य राज्यों में भी काफी बढ़ गई है। सीएम धामी को सुनने के लिए लोगों को घंटों तक चिलचिलाती धूप में बैठे रहने से भी कोई गुरेज नजर नहीं आया।
भाजपा आलाकमान ने भी सीएम धामी की मजबूत छवि को भुनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। सीएम धामी को जम्मू कश्मीर के साथ ही हरियाणा में भी चुनावी प्रचार की कमान सौंपी गई। 12 सितंबर से शुरू हुआ सीएम धामी का चुनावी दौरा गुरुवार तक जारी रहा। अंतिम दिन भी सीएम धामी लोगों के बीच में प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार करते नजर आए। जम्मू कश्मीर हो या हरियाणा हर जगह लोग सीएम धामी का खुल कर दोनों हाथों से स्वागत करते नजर आए।
12 सितंबर से 03 अक्टूबर तक सीएम धामी ने 22 दिन में 22 जनसभाएं और दो रोड शो किए। इस दौरान सीएम धामी जहां भी गए जनता उन पर अपना प्यार लुटाते हुए नजर आई। सीएम धामी की जनसभाओं में भारी भीड़ देखी गई। लोगों ने कई जगहों पर सीएम धामी के काफिले का बुलडोजर से फूलों की वर्षा और क्रेन से माला पहनाकर स्वागत किया।
सीएम धामी ने जम्मू कश्मीर में 8 और हरियाणा में 14 जनसभा की। इस दौरान सीएम धामी ने अपने बेबाक भाषणों में विकास, राष्ट्रवाद और हिंदुत्व का दमदार संदेश दिया। सीएम धामी को जम्मू कश्मीर में कई ऐसे इलाकों में भी प्रचार की कमान सौंपी गई, जो इलाके आतंकवाद के कभी गढ़ रहा करते थे। उनके भाषणों ने न सिर्फ भाजपा कार्यकर्ताओं को जोश से भर दिया, बल्कि जनता के बीच भी एक नई ऊर्जा का संचार किया। धामी ने हर जनसभा में आतंकवाद, घुसपैठ, और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की बात करते हुए अपनी छवि को और मजबूत किया।
————————-
सीएम धामी की नीतियों पर जनता की मुहर
हरियाणा और जम्मू कश्मीर की जनता को सीएम धामी के पिछले तीन साल में उत्तराखंड में लिए गए धाकड़ एक्शन काफी पंसद आए। लोग सीएम धामी को संस्कृति और धर्म का रक्षक बताते नजर आए। सीएम धामी ने पिछले तीन साल नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण विरोधी कानून, दंगारोधी कानून, समान नागरिक संहिता (UCC) और लैंड जिहाद जैसे निर्णय लिए हैं जिससे उनकी छवि को मजबूती मिली है।
——————————-
पुष्प वर्षा के साथ सीएम धामी का स्वागत
सीएम धामी के जनसभाओं में उमड़ा जनसैलाब यह साबित करता है कि उनकी हिंदुत्ववादी नीतियां जनता के दिलों में गहरी पैठ बना रही हैं। बुलडोजर से पुष्प वर्षा और हर सभा में लोगों की भारी भीड़ ने यह दिखा दिया कि धामी की गिनती अब भाजपा के शीर्ष फायरब्रांड नेताओं में हो रही है।