महापौर और अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण में बदलाव, हल्द्वानी, श्रीनगर और अल्मोड़ा में हुआ संशोधन
देहरादून: उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है। नगर निकाय चुनाव की अंतिम आरक्षणी सूची आज सोमवार को जारी कर दी गई है। शासन ने नगर निकायों में महापौर और अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण की अंतिम सूची जारी करने के बाद चुनाव की तिथि का भी एलान कर दिया है। अब 23 जनवरी को उत्तराखंड के नगर निकाय चुनाव होंगे, जबकि 25 जनवरी को मतगणना की जाएगी।
इस सूची में विशेष बदलाव श्रीनगर, हल्द्वानी और अल्मोड़ा नगर निगम में किए गए हैं। हल्द्वानी नगर निगम में महापौर सीट को सामान्य कर दिया गया है, जबकि अल्मोड़ा नगर निगम में ओबीसी श्रेणी के लिए और श्रीनगर नगर निगम में महिला के लिए महापौर सीट आरक्षित कर दी गई है।
निकाय चुनाव की तैयारियां अब अपने चरम पर हैं। शहरी विकास निदेशालय ने देर रात तक काम करते हुए महापौर, नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष पदों के आरक्षण पर आई आपत्तियों का निपटारा किया। इसके बाद शासन को रिपोर्ट भेजी गई। रविवार को शहरी विकास निदेशालय और सभी जिलों के कार्यालय भी खुले रहे, ताकि समय पर कार्य पूरा किया जा सके।
आरक्षण रोस्टर और नियमावली के तहत आपत्तियों की सुनवाई और उनका निपटारा किया गया है। इसी प्रक्रिया के तहत जिलाधिकारियों ने भी अपने स्तर पर आपत्तियों का निस्तारण किया।