देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को देहरून सचिवालय में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में कुल 12 प्रस्तावों पर मुहर लगी। इनमें पर्यावरण मित्रों के लिए सेवा नियमावली का लाभ, ई-वाहनों पर टैक्स छूट, नई पर्यटन योजनाएं और पुरानी पेंशन से जुड़ी अहम घोषणाएं शामिल रहीं।
बैठक के मुख्य निर्णय इस प्रकार हैं:
-
पर्यावरण मित्रों को मिलेगा लाभ
2013 से शहरी विकास विभाग में कार्यरत 859 पर्यावरण मित्रों को अब “मृतक आश्रित सेवा नियमावली” के अंतर्गत लाभ मिलेगा। -
स्वच्छता नीति के लिए अलग बैंक खाता
उत्तराखंड स्वच्छता गतिशीलन परिवर्तन नीति को लागू करने हेतु एक अलग बैंक खाता खोले जाने को मंजूरी दी गई। -
ई-वाहनों और हाइब्रिड वाहनों को टैक्स में छूट
उत्तराखंड मोटर यान कराधान सुधार अधिनियम में संशोधन कर हाइब्रिड और निजी ई-वाहनों को कर में छूट देने का निर्णय लिया गया। -
भर्ती परीक्षाएं एक साथ
उत्तराखंड में वर्दीधारी सिपाही और उपनिरीक्षक पदों की परीक्षाएं अब एक साथ आयोजित होंगी। सब इंस्पेक्टर स्तर के पदों के लिए भी परीक्षा संयुक्त रूप से कराई जाएगी। -
नए पदों का सृजन
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में 1 स्थायी और 14 आउटसोर्सिंग सहित कुल 15 नए पद सृजित किए गए।
मानवाधिकार आयोग में 12 नए पदों को मंजूरी मिली—7 नियमित और 5 आउटसोर्सिंग। -
फॉरेंसिंग विभाग को स्वतंत्र दर्जा
फॉरेंसिंग डिपार्टमेंट को पुलिस मुख्यालय से अलग कर स्वतंत्र विभाग के रूप में मान्यता दी गई। इसके प्रमुख को विभागाध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा। -
बदरीनाथ में चार नई पर्यटन कलाकृतियां
मास्टर प्लान के तहत बदरीनाथ धाम में निम्नलिखित चार कलाकृतियों के निर्माण की स्वीकृति दी गई:-
लेक फ्रंट पर शेष नेत्र लोटस बॉल
-
अराइवल प्लाजा में सुदर्शन चौक कलाकृति
-
बद्री नारायण चौक पर ट्री एंड रिवर स्कल्पचर
-
अराइवल प्लाजा में सुदर्शन चक्र की स्थापना
-
-
ग्रेच्युटी की व्यवस्था
नई पेंशन योजना (NPS) के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों को अब पुरानी पेंशन योजना से जोड़ते हुए ग्रेच्युटी की सुविधा दी जाएगी।