ज्योतिर्मठ-औली मार्ग पर जाम कम करने और हिमस्खलन के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने नया ट्रैफिक प्लान और सुरक्षा उपाय लागू किए
चमोली: नए साल के जश्न के मद्देनजर चमोली जिले में पर्यटकों की भारी संख्या को देखते हुए प्रशासन ने ज्योतिर्मठ-औली मार्ग पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी के निर्देश पर एसडीएम चंद्रशेखर वशिष्ठ ने 30 दिसंबर से लागू होने वाला एक नया यातायात प्लान तैयार किया है। इसके तहत पर्यटकों को औली तक अपने निजी वाहन से जाने की अनुमति नहीं होगी।
नए यातायात नियमों के अनुसार, पर्यटकों को ज्योतिर्मठ के रविग्राम मैदान तक पहुंचने के बाद स्थानीय टैक्सी सेवा द्वारा औली भेजा जाएगा। इस योजना का उद्देश्य ज्योतिर्मठ-औली मार्ग पर वाहनों के जाम को कम करना है, जो संकरी सड़क और बर्फ के कारण अक्सर लग जाता है।
नए यातायात नियम: पर्यटकों के निजी वाहनों को रविग्राम मैदान में खड़ा किया जाएगा, जहां से उन्हें टैक्सी द्वारा औली पहुंचाया जाएगा। प्रत्येक टैक्सी में पांच सवारी सफर कर सकेंगे। एक तरफ का किराया 1500 रुपये और दिनभर के सफर का किराया 2500 रुपये तय किया गया है।
चमोली में मौसम अलर्ट: चमोली जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमस्खलन की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। डिफेंस जियोइंफोर्मेटिक्स रिसर्च एस्टेब्लिशमेंट (DGRI), चंडीगढ़ द्वारा 3000 मीटर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमस्खलन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। इसके अलावा, ट्रेकिंग को भी रोका गया है और मौसम अनुकूल होने पर ही ट्रेकिंग दलों को अनुमति दी जाएगी।