राष्ट्रीय खेलों की मशाल रैली: उत्तराखंड के 99 स्थानों पर बिखरेगी रोशनी

हल्द्वानी से 26 दिसंबर को शुरू होगी मशाल रैली, 35 दिन में 3823 किलोमीटर का सफर तय करेगी

उत्तराखंड: 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए माहौल तैयार किया जा रहा है। इस बार, राष्ट्रीय खेलों की मशाल उत्तराखंड के हर कोने में पहुंचकर जागरूकता फैलाएगी। हल्द्वानी से 26 दिसंबर को शुरू होने वाली मशाल रैली का आयोजन 35 दिनों में होगा, जिसमें मशाल उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में यात्रा करेगी।

मशाल रैली का रूट प्लान तैयार किया गया है, जिसके अनुसार रैली 3823 किलोमीटर का सफर तय करेगी और यह यात्रा 26 दिसंबर 2024 से 27 जनवरी 2025 तक चलेगी। रैली के समापन के एक दिन बाद 28 जनवरी को राष्ट्रीय खेलों का आधिकारिक उद्घाटन किया जाएगा।

रैली का रास्ता पूरे उत्तराखंड में फैला हुआ है, और 13 जिलों के 99 स्थानों तक पहुंचेगी। अल्मोड़ा और पौड़ी जिले में सबसे अधिक, 14-14 केंद्रों पर मशाल जाएगी। मशाल का हर जिले में दो से तीन दिनों तक प्रवास रहेगा।

मशाल रैली का रूट:

  1. नैनीताल (26-27 दिसंबर): हल्द्वानी, भीमताल, धारी, ओखलकांडा, बेतालघाट, भवाली, नैनीताल, कालाढूंगी, रामनगर।
  2. उधमसिंहनगर (28-29 दिसंबर): काशीपुर, जसपुर, बाजपुर, गदरपुर, रूद्रपुर, सितारगंज, खटीमा।
  3. चंपावत (30-31 दिसंबर): बनबसा, टनकपुर, चंपावत, लोहाघाट, पाटी, बाराकोट।
  4. पिथौरागढ़ (1-2 जनवरी 2025): पिथौरागढ़, मूनाकोट, कनालीछीना, धारचूला, जौलजीबी, मदकोट, मुनस्यारी, थल, डीडीहाट, बेरीनाग, गंगोलीहाट।
  5. अल्मोड़ा (3-5 जनवरी 2025): दन्या, लमगड़ा, अल्मोड़ा, ताकुला, हवालबाग, तारीखेत, तिपोला, भिकियासैंण, सल्ट, स्याल्दे, चैखुटिया, द्वाराहाट, सोमेश्वर, कौसानी।
  6. बागेश्वर (6-8 जनवरी 2025): गरूड़, बागेश्वर, कपकोट, ग्वालदम।
  7. चमोली (9-11 जनवरी 2025): देवाल, थराली, नारायणबगड़, गैरसैंण, कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग, चमोली, ज्योर्तिमठ, गोपेश्वर, पोखरी।
  8. रूद्रप्रयाग (12-14 जनवरी 2025): पोखरी, ऊखीमठ, अगस्त्यमुनि, जखोली।
  9. टिहरी (15-16 जनवरी 2025): घनसाली, नई टिहरी, कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर, चंबा।
  10. उत्तरकाशी (17-19 जनवरी 2025): चिन्यालीसौड़, डुंडा, उत्तरकाशी, भटवाड़ी, बड़कोट, पुरोला, मोरी, नौगांव, मसूरी।
  11. हरिद्वार (20-21 जनवरी 2025): हरिद्वार, भगवानपुर, रूड़की, खानपुर, लक्सर, हरिद्वार।
  12. पौड़ी (22-24 जनवरी 2025): पौड़ी, कोटद्वार, लैंसडौन, रिखणीखाल, बीरोंखाल, धुमाकोट, थलीसैंण, पाबौ, पौड़ी, कल्जीखाल, सतपुली, गुमखाल, यमकेश्वर, लक्ष्मणझूला, ऋषिकेश।
  13. देहरादून (25-27 जनवरी 2025): अंतिम चरण में मशाल रैली देहरादून में पहुंचेगी।

राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तैयारी को लेकर उत्साह है और मशाल रैली के द्वारा इस आयोजन के प्रति जागरूकता और जोश को बढ़ावा मिलेगा। इस कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गई है, और इसके दौरान विभिन्न प्रचार गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राष्ट्रीय खेल सचिवालय, अमित सिन्हा ने बताया कि यह मशाल रैली उत्तराखंड के हर कोने में एकता और खेल के महत्व का संदेश पहुंचाने का काम करेगी।

Pahadi Nari
Pahadi Narihttps://pahadinari.com
Welcome to Pahadi Nari, your trusted digital media platform dedicated to providing news and stories that truly matter, straight from the heart of Uttarakhand. Pahadi Nari covers all the districts of Uttarakhand, offering insightful, relevant, and unbiased content.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Latest Articles

spot_img
posjp33 posjp33 posjp33